अनंतनाग सीट पर पहले चरण के मतदान कल, त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे मतदान केंद्र

सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील अनंतनाग संसदीय क्षेत्र में सेना-सुरक्षाबलों में बेहतर समन्वय से मतदान को कामयाब बनाया जाएगा। आतंकवादियों, अलगाववादियों पर भारी दवाब बनाकर चुनाव को कामयाब बनाने की रणनीति के तहत संसदीय क्षेत्र में अगले तीन चरणों में मतदान होना है। मंगलवार 23 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र के सिर्फ अनंतनाग जिले में ही मतदान होगा। जिले में 714 मतदान केंद्रों में 642 अति संवेदनशील हैं तो 72 संवेदनशील हैं। इन सभी मतदान केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहेंगे।
सुरक्षा बल इन मतदान केंद्रों की सुरक्षा को लेकर सोमवार से ही हाई अलर्ट रहेंगे। वे सोमवार से मतदान केंद्रों में जिम्मेदारी संभाल लेंगे। मतदान के दौरान हालात बिगडऩे की स्थिति में फौरन सेना को बुला लिया जाएगा। बनाए गए सिक्योरिटी प्लान के तहत क्षेत्र में अतिरिक्त रोड ओपनिंग पार्टियों की तैनाती के साथ क्विक रिएक्शन टीमों की संख्या भी बढ़ाई गई। कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगाने के साथ कुछ संवेदनशील इलाकों में ट्रैफिक रूट भी बदले जाएंगे।

More videos

See All