निर्वाचन अधिकारी ने वैध पाया राहुल गांधी का नामांकन, नागरिकता को लेकर की गई थी शिकायत

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं और इन दोनों ही जगह उनके नामांकन पर विवाद हो गया है. उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर राहुल गांधी के नामांकन पर आपत्ति के बाद निर्वाचन अधिकारी की ओर से इसकी जांच की गई जिसमें राहुल गांधी के नामांकन को वैध पाया गया है.
चुनाव आयोग ने शिकायत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से अमेठी में दायर नामांकन पत्र की जांच की और सोमवार को 2 घंटे तक इस पर सुनवाई की गई. इसके बाद निर्वाचन अधिकारी को इसमें कोई खामी नहीं मिली और राहुल गांधी के नामांकन को सही पाया गया है. इससे पहले राहुल गांधी की नागरिकता को आधार बनाते हुए उनके नामांकन पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी.

More videos

See All