Somnath Bharti दिल्ली के कूड़े को वरदान बना देंगे अगर MCD 'टाँग न अड़ाए

लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनज़र दिल्ली के लोगों का मिजाज जानते हुए Molitics की टीम पहुँच गई मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती के पास। तमाम मुद्दों पर बातचीत करते हुए सोमनाथ भारती ने कहा कि दिल्ली के लोगों के विकास के लिए ज़रूरी है कि दिल्ली सरकार की ताकत को बढ़ाई जाए। दिल्ली को पूर्ण राज्य को दर्ज़ा मिले इसके लिए ज़रूरी है कि आप के उम्मीदवार चुन कर संसद में पहुँचे। लोगों में एक डर है, जिसके कारण मोदी के खिलाफ नहीं बोल पा रहे हैं। वरना असलियत ये है कि लोग मोदी सरकार से त्रस्त हो चुके हैं। दिल्ली में तीन स्तरीय तंत्र है। एमसीडी, एलजी और प्रदेश सरकार। इस तंत्र के कारण भी दिल्ली वासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी और कूड़े कर्कट की समस्या का सबसं बड़ा कारण यह तंत्र भी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के कूड़े की समस्या तो वरदान बन सकता है। उससे बिजली पैदा की जा सकती है। पर MCD ऐसा होने नहीं दे रही। सोमनाथ भारती ने काह कि वे लोगों से कहना चाहते हैं कि इस बार लोकसभा चुनावों में दिल्ली के विकास को ध्यान में रखकर वोटिंग करें। दिल्ली की सरकार को ताकतवर बनाने के लिए वोटिंग करें।

More videos

See All