मुख्य न्यायाधीश पर यौन हिंसा का आरोप लगाने के पीछे वामपंथी सोच : अरुण जेटली

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई पर लगाए गए यौन हिंसा के आरोप को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्य न्यायाधीश पर आरोप लगाया गया है, इससे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट की गरिमा गिराने की कोशिश की जा रही है और इस समय में न्यायपालिका के साथ खड़े होने की जरुरत है।
इस घटनाक्रम के लिए वामपंथी विचारधारा के दोषी होने का संकेत देते हुए वित्त मंत्री ने रविवार को एक ब्लॉग के माध्यम से हमला बोला। उन्होंने कहा कि वामपंथी ताकतें पूरे देश से नकार दी गई हैं। मीडिया की मुख्य धारा से भी उन्हें हटा दिया गया है। लेकिन अब वे डिजिटल मीडिया और वेब मीडिया में रहकर अपना 'खेल' खेल रही हैं। उन्होंने कहा कि वामपंथी लोग व्यवस्था के अंदर रहकर व्यवस्था को उखाड़ फेंकने के सिद्धांत पर चलते हैं और मुख्य न्यायाधीश पर यह हमला इसी सोच के तहत किया गया है। 

More videos

See All