चुनाव अधिकारी ने कहा- पश्चिम बंगाल में हैं 15 साल पहले के बिहार जैसे हालात

बंगाल के लिए विशेष चुनाव पर्यवेक्षक अजय नायक ने पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था की तुलना 15 पहले के बिहार से की और कहा कि लोगों ने राज्य की पुलिस में विश्वास खो दिया है। यह तीखी आलोचना ऐसे समय पर आई है जब चुनाव आयोग ने माल्दा के पुलीस अधीक्षक (एसपी) अर्नब घोष को हटा दिया है। वह छठवें ऐसे पुलिस अधिकारी हैं जिन्हें चुनावी ड्यूटी से हटाया गया है।
नायक ने कहा, 'बंगाल की वर्तमान परिस्थिति 10-15 साल पहले बिहार की तरह है। बिहार के लोग और पार्टियां समझ चुकी थीं कि यह परिस्थिति जारी नहीं रह सकती। इसलिए वहां बदलाव आया।' नायक बिहार से 1984 बैच के आईएएस अधिकारी और राज्य के पूर्व चुनाव अधिकारी रह चुके हैं। उन्हें बंगाल में अंतिम पांच चरणों के चुनावों की देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है।

More videos

See All