पीएम के कार्यक्रम में व्यापारियों को मिली निराशा : आप

आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी द्वारा बीते शुक्रवार को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किए गए जनसंवाद कार्यक्रम से व्यापारियों को निराशा हाथ लगी है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यापारियों को संबोधित किया था। आप ट्रेड विंग के कन्वीनर और नई दिल्ली से उम्मीदवार बृजेश गोयल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पूरी दिल्ली के व्यापारी सीलिंग पर राहत की किसी घोषणा की उम्मीद को लेकर कार्यक्रम में पहुंचे, लेकिन दिल्ली के व्यापारियों को राहत दिलाने के लिए कोई घोषणा नहीं की गई। 
बृजेश गोयल ने कहा कि यह बेहद ही अफसोस की बात है कि प्रधानमंत्री और बीजेपी के सातों सांसदों ने सीलिंग के मुद्दे पर एक भी शब्द नहीं कहा। उन्होंने कहा कि सीलिंग पर कोई आश्वासन न मिलने से व्यापारी नाराज हुए और उन्होंने अपना विरोध भी जताया। गोयल ने कहा कि सम्मेलन में केवल पिछले वादों को दोहराया गया। राष्ट्रीय व्यापारी आयोग बनाने की बात कही गई। व्यापारियों को बीमा देने की बात कही गई, पेंशन देने की बात कही गई। लेकिन सीलिंग के असली मुद्दे को पूरी तरह से भुला दिया गया। जबकि दिल्ली के व्यापारियों की सबसे बड़ी समस्या सीलिंग है। 

More videos

See All