केरल के 'लाल किले' को बचाने के लिए वामपंथी ले रहे 'साम-दाम-दंड-भेद' का सहारा, चौंका सकती है बीजेपी

 
राजनीतिक रूप से संवेदनशील केरल का उत्तरी इलाका माकपा नीत सत्तारूढ़ गठबंधन एलडीएफ और कांग्रेस नीत प्रमुख विपक्षी गठबंधन यूडीएफ की 'साम-दाम-दंड-भेद' वाली लड़ाई का गवाह बन रहा है. 23 अप्रैल को होने वाले मतदान में सबसे ज्यादा गहमागहमी वाडाकरा, कन्नूर और कासरगोड सीट पर देखने में आ रही है.
वायनाड सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उतरने से इन सीटों का महत्व अपने आप ही बढ़ गया है. हालांकि एलडीएफ और यूडीएफ के बीच सीधे संघर्ष को भारतीय जनता पार्टी ने सबरीमाला मसले का नेतृत्व कर त्रिकोणीय में बदल दिया है. अब सभी की निगाहें इन सीटो समेत बीजेपी के प्रदर्शन पर ही टिकी हैं.

More videos

See All