बिहार: सुपौल में मंच से बोले राहुल गांधी-बिहार का चौकीदार बहुत ही ईमानदार होता है

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को 11.30 बजे सुबह पटना एयरपोर्ट पहुंचे और फिर वहां से सुपौल के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। मंच से राहुल गांधी ने जहां बिहार के युवाओं की तारीफ की तो वहीं एनडीए और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला।  
उन्होंने मंच से पीएम मोदी से पूछा कि बिहार को आपने क्या पैकेज दिया? उसके बाद उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह चौकीदार देश का नहीं अनिल अंबानी की चौकीदारी करता है। बिहार से जो चौकीदार बनकर जाता है वह बहुत ही ईमानदार होता है। राहुल गांधी ने लोगों से पूछा कि क्या यह 2014 के चुनाव में चौकीदार के लिए वोट मांगने आया था या फिर प्रधानमंत्री बनने के लिए?
राहुल ने बाढ़ की त्रासदी याद दिलाते हुए कहा कि जब कोसी में कुसहा त्रासदी आई तो सोनिया मनमोहन की सरकार ने 125 करोड़ का पैकेज दिया था। क्या अब बाढ नहीं आती है? क्या चौकीदार यहां चौकीदारी करने आता है?

More videos

See All