उद्धव ठाकरे ने महाराष्‍ट्र में BJP के साथ गठबंधन की बताई वजह, पाकिस्‍तान का दिया हवाला

 शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ नये सिरे से गठबंधन इसलिए किया क्योंकि उनकी पार्टी ऐसा प्रधानमंत्री चाहती है जिसके पास पाकिस्तान पर हमला करने की हिम्मत हो.
ठाकरे ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार चंद्रकांत खैरे की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करने के अपने वादे से पलटने के बारे में कहा, ‘‘हम ऐसा प्रधानमंत्री चाहते थे जो पाकिस्तान में घुसकर उस पर हमला कर सके. हमने इसी कारण गठबंधन किया है. मैंने मराठवाड़ा और महाराष्ट्र के कल्याण के लिए भी भाजपा के साथ गठबंधन किया है.’’

More videos

See All