एमपी में पहले चरण के चुनाव का संग्राम, राहुल गांधी के भरोसे कांग्रेस!

मध्य प्रदेश में 29 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां कमर कस चुकी हैं. इस चरण में छह सीटों पर चुनाव होंगे. जिनमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीटें शामिल हैं. विंध्य और महाकौशल के इलाके में होने वाले पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस राहुल गांधी के चेहरे के भरोसे मैदान में उतर रही है.

दरअसल, कांग्रेस ने उन सीटों पर फोकस बढ़ा दिया है, जहां पार्टी को बीते चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इसी कड़ी में राहुल गांधी 23 तो, 26 अप्रैल को मोदी की इस इलाके में सभाएं हैं. राहुल गांधी की सभा के लिए पार्टी ने शहडोल और जबलपुर के सिहोरा को चुना है. कांग्रेस ने राहुल गांधी के जरिए कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का प्लान तैयार किया है.

More videos

See All