सिंधिया की सफाई- मथुरा में कार्यकर्ताओं से लिखित में माफीनामा लेकर वापस कांग्रेस में लिया गया

कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार कहा कि मथुरा में श्रीमती प्रियंका चतुर्वेदी के साथ दुर्व्यवहार के मामले में निकाले गए कार्यकर्ताओं को पार्टी प्रत्याशी की राय के आधार पर लिखित में माफीनामा लेकर वापस लिया गया है।
सिंधिया शिवपुरी में प्रियंका चतुर्वेदी के कांग्रेस से इस्तीफा देने के सवाल पर जवाब दे रहे थे। असल में, प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा मथुरा में हुई अभद्रता को लेकर पार्टी छोड़ दिया है। उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस गुंडों की पार्टी हो गई है और उन्हें संरक्षित किया जा रहा है। 
सिंधिया ने कहा कि प्रियंका चतुर्वेदी के साथ दुर्व्यवहार के मामले में जिन लोगों को कांग्रेस में बहाल किया गया है, उनसे लिखित माफीनामा लिया गया है। मथुरा के पार्टी प्रत्याशी द्वारा यह कहा गया था कि उन लोगों की जरूरत है, इसलिए ऐसा किया गया और उन्होंने भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं किए जाने का आश्वासन दिया है। 

More videos

See All