अंबाला से फरीदाबाद तक भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन

लोकसभा चुनाव के लिए अंबाला संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया के अंतर्गत चौथे दिन शुक्रवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन-पत्र दाखिल किए। भाजपा के रतनलाल कटारिया और रिपब्लकिन पार्टी आफ इंडिया के अनिल कुमार ने पर्चा भरा। सीएम ने रोड शो कर रतन लाल कटारिया के साथ उनका नामांकन भरवाने के लिए डीसी अंबाला शहर पहुंचे। नामांकन दाखिल करते वक्त उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, विधायक ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे।
कटारिया ने हलफनामे में अचल और चल संपत्ति को भी ब्योरा दिया है। उनके पास चल संपति 51 लाख 55 हजार 468 रुपये तथा पत्नी के पास 47 लाख 73 हजार 342 चल संपत्ति है। उनकी 30 लाख की अचल संपत्ति है, जबकि उनकी कोठी की मार्केट वेल्यू 4 करोड़ है। उन पर 27,127 रुपये और पत्नी पर एक लाख 61 हजार 734 रुपये का लोन है। कटारिया की शैक्षिणक योग्यता एमए, एलएलबी है। उनके पास 1991 से पंचकूला के मनसा देवी कांप्लेक्स में एक कोठी है, जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।

More videos

See All