पीएम 56 इंच का सीना लेकर आते हैं क्योंकि वो दुर्बल हैं- प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को कानपुर में रोड शो किया. प्रियंका गांधी ने कानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल के समर्थन में यह रोड शो किया है. इस दौरान उन्होंने श्रीप्रकाश जायसवाल के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील भी की.
प्रियंका गांधी ने कहा, ''मेरे पति बिजनेस करते थे, उनको एक बार जूतों का ऑर्डर मिला तो हम तुरंत कानपुर आए. उन्होंने सवाल किया कि नोटबंदी से आपको क्या मिला, सिर्फ उद्योगपतियों के जेब भरे.'' पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि ''ये सोचते हैं कि सत्ता इनकी है, रोज आखबार और टीवी में इनका चेहरा दिखता है. मैं यूपी के कोने-कोने में घूम रही, चाहे आंगनवाड़ी हो, छोटे उद्योगपति हों, छोटे दुकानदार हों, चाहे मनरेगा के लोग हों, सभी मुझसे यह कहते हैं कि जब अधिकार मांगते हैं तो हमें पीटा जाता है.''
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि ''जनता के राज के लिए देश के शहीदों ने खून बहाए, आज की सरकार सोचती है कि बस उनका राज है.'' उन्होंने कहा कि ''सबसे बड़ी देशभक्ति जनता की जागरुकता है. ये (मोदी) कहते हैं कि ये राष्ट्रवादी हैं, क्या एक राष्ट्रवादी इंसान जनता कि आवाज दबाता है. जिस राजनेता में शक्ति होती है वो जनता की आवाज नहीं दबाता है. प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा, ये एक दुर्बल पीएम हैं, इनमें कोई आत्मशक्ति नहीं है. ये आपके सामने 56 इंच का सीना लेकर आते हैं क्योंकि ये दुर्बल हैं.''

More videos

See All