अमित शाह का राहुल गांधी को ताना, कहा- हमारे युवा मोर्चे के अध्यक्ष से बहस करें

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बीजेपी के युवा मोर्च के अध्यक्ष के साथ पांच दशकों के कांग्रेस के शासनकाल में गरीबों के लिये किये गए कार्यों पर बहस करने की चुनौती दी. शाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कांग्रेस पर बीजेपी शासित गुजरात के विकास में बाधाएं पैदा करने का आरोप लगाया.
शाह ने कहा, "राहुल बाबा गरीबों का राग अलापते हैं. कांग्रेस एक बार फिर गरीबी हटाओ का नारा दे रही है. पांच पुश्तों और 55 साल तक केवल आपके परिवार ने ही देश पर शासन किया." उन्होंने कहा कि वडोदरा के किसी चौराहे पर आईये और बताईये कि आपने गरीबों के लिये क्या किया. हमारे युवा मोर्चे के अध्यक्ष आपको जवाब देंगे."

More videos

See All