हनुमान बेनीवाल ने कहा- राहुल गांधी व अशोक गहलोत ने सरकार में मंत्री बनने का प्रस्ताव दिया था

एनडीए के सहयोगी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संस्थापक अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुझे टेलिफोन करके राज्य सरकार सरकार में मंत्री बनने की पेशकश की थी।
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक मुलाकात में अपने मंत्रिमंडल में शामिल करने का ऑफर दिया था,लेकिन मैने नरेंद्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए राहुल गांधी और अशोक गहलोत का प्रस्ताव ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव नरेंद्र मोदी का है और उनके नाम पर ही वोट लिया जा रहा है।
बेनीवाल ने कहा कि मेरी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह,प्रदेश के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित कई नेताओं से बात हुई है। बातचीत पूरी होने के बाद ही मैं एनडीए में शामिल हुआ हूं। उल्लेखनीय है कि नागौर लोकसभा सीट पर भाजपा ने अपना कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं करके बेनीवाल को समर्थन दिया है।

More videos

See All