कांग्रेस नेता और एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने कहा- मोदी के अधूरे वादों पर कॉमेडी फिल्म बननी चाहिए

उत्तर मुंबई सीट से कांग्रेस कैंडिडेट एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म को मजाक बताया है. मुंबई में एक प्रेस वार्ता के दौरान पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई वादे पूरे नहीं किए हैं. 

संसदीय उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी जीवन पर बनी फिल्म और कुछ नहीं बल्कि प्रधानमंत्री पर एक मजाक है क्योंकि 56 इंच के सीने का दावा करने वाले कुछ भी करने में बुरी तरह विफल रहे हैं. उनके जीवन पर बनी फिल्म लोकतंत्र, गरीबी और भारत की विविधता पर मजाक है.’’ अभिनेत्री ने मजाकिया लहजे में कहा कि उनपर और उनके अधूरे वादों पर कॉमेडी फिल्म बननी चाहिए थी.

मातोंडकर ने कहा, ‘‘इससे बुरा क्या हो सकता है कि लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री ने पांच साल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया.’’ उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर एमएनएस चीफ राज ठाकरे का समर्थन करती हैं और इसमें कुछ गलत नहीं है.
 

More videos

See All