मुकाबला सविता-जसकौर में नहीं, कांग्रेस बनाम माेदी में

दौसा में इस बार लाेकसभा चुनाव बेहद राेचक हाेने वाला है। यह सीट राजस्थान की 25 में अकेली सीट है जहां भाजपा-कांग्रेस दोनों ने महिला को उतारा है। 1957 से अब तक पहला माैका है जब दोनों की प्रत्याशी महिला है। कांग्रेस ने दौसा विधायक मुरारी मीणा की पत्नी सविता मीणा को टिकट दिया। भाजपा को यहां प्रत्याशी तय करने में 17 दिन लगे। सविता मीणा के सामने जसकौर को उतारा। दाैसा से अभी काेई सांसद नहीं, क्याेंकि पिछली बार भाजपा के हरिचन्द्र मीणा अपने बड़े भाई कांग्रेस प्रत्याशी नमाेनारायण व राजपा उम्मीदवार डाॅ. किराेड़ीलाल मीणा काे हराकर लाेकसभा पहुंचे थे। विधानसभा चुनाव में वे भाजपा छाेड़ कांग्रेस से देवली-उनियारा के विधायक बने, सांसदी से इस्तीफा दे दिया था।
कांग्रेस उम्मीदवार सविता के लिए यह पहला चुनाव है। जसकौर की राजनैतिक पहचान भले हाे लेकिन उनका कार्यक्षेत्र सवाईमाधाेपुर हाेने के कारण उन पर बाहरी का ठप्पा है। जसकाैर तो कहती हैं कि वे यहां की बेटी हैं। संसदीय क्षेत्र की आठ में से पांच विधानसभा सीटें कांग्रेस और तीन सीटाें पर निर्दलीय विधायक हैं, इनमें भी दो कांग्रेस के साथ हैं।

More videos

See All