अफसर के निलंबन पर मायावती ने उठाए सवाल, कहा- प्रधानमंत्री मोदी को खुली छूट न दे चुनाव आयोग

बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने पर चुनाव आयोग द्वारा आईएएस अफसर को निलंबित किए जाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आयोग को निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए न कि पीएम को खुली छूट दी जानी चाहिए। दरअसल, ओडिशा में सामान्य पर्यवेक्षक के तौर पर तैनात आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन को प्रधानमंत्री मोदी के विमान की तलाशी लेने पर चुनाव आयोग द्वारा निलंबित कर दिया गया था। हालांकि, इससे पहले मोहसिन ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के हेलिकॉप्टर की भी तलाशी कर चुके थे।

More videos

See All