मतदान करने पर 10 परिवारों का ग्रामीणों ने किया सामाजिक बहिष्कार, मंदिर में प्रवेश पर भी लगाई रोक

उत्तराखंड के बागेश्वर में विधान सभा कपकोट के गांव डौला के दस परिवारों को लोकसभा चुनाव में मतदान करने पर सामाजिक रूप से बहिष्कृत होने का दंश सहन करना पड़ रहा है। गांव वालों ने इन परिवारों का मंदिर में प्रवेश रोक दिया है और रास्ता रोकने, बिजली, पानी सहित अन्य हक हकूकों से वंचित करने वंचित करने की धमकी भी दी गई है। पीड़ित पक्ष बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी के पास सुरक्षा की मांग को लेकर पहुंचा तो मामला खुल कर सामने आया।

डीएम ने इस मामले में जांच का आदेश देने के साथ पुलिस अधीक्षक से प्रभावित परिवारों को सुरक्षा देने को कहा है। दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान डौला गांव के लोगों ने सड़क सहित अन्य समस्याओं का समाधान न होने पर चुनाव बहिष्कार की धमकी दी थी। इस धमकी को देखते हुए स्वीप की टीम इस गांव में पहुंची और अधिकारियों ने गांव वालों को वोट डालने के लिए सहमत करने का दावा भी किया।

More videos

See All