बदायूं में बोले राहुल, मोदी ने उद्योगपतियों की जेब में डाला पैसा, हम गरीबों की जेब में डालेंगे

गुरुवार को उत्तरप्रदेश के बदायूं में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते थे कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, किसानों की फसलों के सही दाम देंगे, लेकिन उन्होने झूठ बोला है, अब पांच साल के बाद उसकी सच्चाई देश के सामने है।
45 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी देश में है, नोटबंदी के बाद फैक्ट्रियां बंद हुई, छोटे दुकानदारों का धंधा बंद हो गया। हर राज्य का युवा बेरोजगार है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा और देशभक्ति की डींग हांकते हैं, लेकिन किसानों की समस्याओं, युवाओं की बेरोजगारी की बात नहीं करते हैं। क्या इनकी बात करना देशभक्ति नहीं है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने जनसभा में कहा कि चौकीदार ने नोटबंदी करके और गब्बर सिंह टैक्स लागू करके देश की जनता का पैसा उद्योपतियों की जेब में डाला है। उन्होने कहा कि कांग्रेस की सरकार यही पैसा उद्योपतियों की जेब से निकालकर गरीबों की जेबों में डालने जा रही है।

More videos

See All