लोकसभा चुनाव 2019 : बांका में पुतुल और गिरधारी समर्थकों में हिंसक भिड़ंत, पुलिस ने की फायरिंग

बिहार के बांका में गुरुवार को मतदान के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए और उनमें हिंसक झड़प हुई. बताया जा रहा है लोकसभा क्षेत्र के शंभूगढ़ में ये फायरिंग हुई है. जानकारी के अनुसार यहां एक बूथ पर कुछ लोग मनमानी कर रहे थे, पुलिस के विरोध करने पर पथराव पर उतर आए. इसके बाद पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.

बताया जा रहा है कि बांका से निर्दलीय प्रत्याशी पुतुल कुमारी और गिरधारी यादव के समर्थकों के बीच बूथ संख्या 59 और 60 पर यह भिड़ंत हुई. इसके बाद रामचुआ में तैनात एसएसबी के जवानों को फायरिंग करनी पड़ी. एसएसपी मौके पर रवाना हो गए हैं. पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है.
 

More videos

See All