ऊधमपुर-डोडा में मतदान 50 के पार, श्रीनगर में अभी तक 9 प्रतिशत पहुंचा

 जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण के चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच जारी हैं। श्रीनगर-बडगाम सीट पर मतदान काे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ऊधमपुर, कठुआ, डोडा में अभी तक करीब 12 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं श्रीनगर की बात करें तो यहां मतदान की प्रतिक्रिया धीमी गति से चल रही है परंतु यह बहुत बड़ी बात है कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले घाटी के लोग अलगाववादी व आतंकवादियों की चुनाव बहिष्कार की धमकियों को दरकिनार कर लोग मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। यहां दो घंटे के भीतर 5 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
वहीं शाम छह बजे तक चलने वाली चुनावी प्रक्रिया में आज 24 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद हो जाएगा। इन दोनों सीटों पर मतदान के लिए 4426 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यही नहीं शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए दोनों संसदीय क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की 150 कंपनियां तैनात हैं। इसके अलावा लगभग 27 हजार मतदान कर्मी ड्यूटी दे रहे हैं।

More videos

See All