संकटमोचन की शरण में पहुंचे सीएम योगी, बोले- काफी दिनों से दर्शन की इच्छा आज हुई पूरी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर 16 अप्रैल से चुनाव आयोग ने 72 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके बाद सीएम योगी गुरुवार को वाराणसी के मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे। सीएम योगी गड़वा घाट पर पहुंचे और वहां के महंत से मिले। सीएम योगी ने इस दौरान गड़वा घाट पर पाली गई गायों को गुड़ और केला खिलाया। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10:35 पर संकटमोचन मंदिर गए। 

जहां उनका स्वागत संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभर नाथ मिश्रा और उनके भाई डॉ. बीएन मिश्रा ने किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने हनुमान जी का दर्शन करने के बाद मंदिर की परिक्रमा भी की। इस दौरान भाजपा जनों और उनके समर्थकों द्वारा 'जय श्री राम' का उद्घोष किया गया।

सीएम योगी ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इसके बाद सीएम योगी ने महंत परिवार से वार्ता की। उन्होंने कहा कि मेरी बहुत दिनों से पवनसुत के दरबार में आने की इच्छा थी। लेकिन समय अभाव के कारण नहीं आ पाया।

More videos

See All