उमर पर साध्वी का पलटवार, जानकारी ठीक कर बयान दें तो बचपना खत्म हो जाएगा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेत उमर अब्दुल्ला ने साध्वी प्रज्ञा को भोपाल से टिकट दिए जाने पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. श्रीनगर में मतदान करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी को अब मंदिर-मस्जिद पर वोट नहीं मिल रहे. इसीलिए उन्होंने भोपाल से आतंकवाद की आरोपी को टिकट दिया.
वहीं साध्वी ने उमर अब्दुल्ला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि गनीमत है कि उन्होंने ये नहीं कहा कि साध्वी को तत्काल फांसी पर लटका देना चाहिए, क्योंकि इनका षड्यंत्र तो यही था. साध्वी प्रज्ञा ने स्वास्थ्य के आधार पर बेल मिलने के उमर के दावे पर भी पलटवार करते हुए कहा कि मुझे स्वास्थ्य के आधार पर बेल नहीं मिली है. उमर जरा अपनी जानकारी ठीक रखें, उसके बाद बयान दें तो उनका बचपना खत्म हो जाएगा.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए उमर ने कहा कि पहले उन्होंने पुलवामा और बालाकोट पर चुनाव लड़ने की कोशिश की. जब बीजेपी को पता चला कि ये चल नहीं रहा है तो उसके बाद वे विकास कार्यों पर चुनाव प्रचार करने लगे, लेकिन उसे भी लोगों ने खारिज कर दिया.

More videos

See All