पंडाल-टेंटों से जुड़े नियमों में हो रही है लापरवाही: विजेंद्र गुप्ता

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने पंडालों या टेंटों में आग लगने की घटनाओं को लेकर केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा है. विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि पंडाल या टेंट जैसे अस्थाई ढांचे को लेकर बनाए गए नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. टेंटों में दिल्ली सरकार आंख मूंद कर बैठी है. विजेंद्र गुप्ता ने यह आरोप सोमवार को देर रात यहां के नेताजी सुभाष प्लेस में एक शादी के दौरान टेंटों में आग की घटना को लेकर लगाए हैं.
विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार अधिकारी, जिनकी लापरवाही के कारण इस तरह की जानलेवा दुर्घटनाएं घटती हैं. उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि साल 1983 में यहां के अशोक विहार में शादी के पंडाल में आग लगने का दर्दनाक हादसा हुआ था जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी.

More videos

See All