दिल्ली- हरियाणा में गठबंधन में देरी के लिए कांग्रेस जिम्मेदार: AAP

आम आदमी पार्टी(आप) आप ने दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन में हो रही देरी पर नाराजगी जताई है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि कांग्रेस मोदी को रोकने के मूड में नहीं है. बातचीत अब खत्म होने की ओर आगे बढ़ चुकी है.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस का रवैया बताता है कि वह मोदी को रोकने के मूड में नहीं है. गठबंधन के प्रयासों में हो रही देरी के लिये कांग्रेस जिम्मेदार है.
आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए सूत्रों के मुताबिक पार्टी कांग्रेस नेतृत्व के साथ बातचीत अभी भी कर रही है. पार्टी ने कांग्रेस के सामने दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ की 18 सीटों में से कांग्रेस को दस, आप को पांच और जननायक जनता पार्टी (जजपा) को तीन सीट पर चुनाव लड़ने की पेशकश की है.

More videos

See All