Lok Sabha Election 2019: भाजपा का हेमंत पर तंज, कहां है महागठबंधन

लोकसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्‍यक्ष हेमंत सोरेन के उस बयान को हास्यापद बताया है जिसमें उन्होंने महागठबंधन के द्वारा झारखंड की सभी 14 सीटों पर क्लीन स्वीप करने की बात कही है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झामुमो और हेमंत पर तंज कसते हुए कहा है कि अव्वल तो प्रदेश में महागठबंधन है ही नहीं। चतरा में राजद उम्मीदवार खड़ा है, पलामू में दुलाल भुइयां की पत्नी चुनाव लड़ रही हैं। सब अपनी डफली अपनी राग गा रहे हैं।
गोड्डा में कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी की बेटी चुनाव में उतरने वाली हैं, कोडरमा से माले के राजकुमार यादव चुनाव लड़ रहे हैं, हजारीबाग से सीपीआइ के भुवनेश्वर मेहता ताल ठोक रहे हैं। फिर कौन से महागठबंधन की बात कर रहे हैं हेमंत सोरेन? झामुमो अपनी सबसे सुरक्षित सीट दुमका हारने की स्थिति में है।

More videos

See All