लोकसभा चुनाव 2019 : पूर्णिया के कांग्रेस उम्मीदवार ने DM से मतदान की धीमी गति की शिकायत की

पूर्णिया में मशीन खराब होने से मतदान की गति धीमी होने से कांग्रेस उम्मीदवार उदय सिंह ने जतायी चिंता. उदय सिंह ने डीएम को धीमी गति से मतदान की दी जानकारी. कहा कि अविलंब सही नहीं हुआ, तो चुनाव आयोग से समय बढ़ाने के लिए करेंगे मांग.
राजद के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने कटिहार सिरसा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ नंबर 51 पर डाला वोट. उन्होंने कहा कि इस बार पूरे देश महागठबंधन की लहर है.

More videos

See All