उधमपुर व श्रीनगर लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, पोलिंग बूथ पर भारी संख्या में पहुंचे लोग

जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल वीरवार को उधमपुर कठुआ डोडा और श्रीनगर लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह सात शुरू हो चुका है। इससे पहले बुधवार को पार्टियों व उम्मीदवारों ने खुलकर चुनाव प्रचार तो नहीं किया लेकिन कार्यकर्ताओं व प्रमुख नेताओं ने पोलिंग एजेंटों से बैठकें कर मतदान की तैयारियों पर चर्चा की। 
चुनाव आयोग व राज्य चुनाव विभाग ने मतदान को साफ सुथरे ढंग से करवाने के लिए बुधवार को तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया था। मतदान के सुचारु संचालन के लिए  दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 4426 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।  श्रीनगर और उधमपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए मैदान में 24 उम्मीदवार हैं, जिनके भाग्य का फैसला 29.81 लाख मतदाता करेंगे। 

More videos

See All