कूड़े में मिले वोटर कार्ड की जांच में लगेंगे 2-3 दिन

बदरपुर में कूड़े के ढेर में मिले वोटर कार्ड की जांच चुनाव कार्यालय ने शुरू कर दी है। जांच का यह जिम्मा संबंधित रिटर्निंग अफसर को दिया गया है। जांच दो से तीन दिनों में पूरी हो जाएगी।
मामला करीब चार दिन पुराना है। बदरपुर क्षेत्र में कूड़े के ढेर में 200 से अधिक वोटर कार्ड मिले थे। इसकी शिकायत संबंधित एरिया के लोगों ने चुनाव कार्यालय से की। राजधानी में 12 मई को वोटिंग होनी है। अब भी कई लोगों को वोटर कार्ड नहीं मिले हैं। 'आप' नेता राघव चड्डा ने इसकी शिकायत चुनाव कार्यालय से की थी।
इसके बाद ही इस मसले पर जांच चल रही है। अब बदरपुर आरडब्ल्यूए के सदस्य सरजीत चोकन ने डीसीपी विजिलेंस और चुनाव कार्यालय को लिखित शिकायत भी कर दी है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और साउथ दिल्ली सीट से उम्मीदवार राघव चड्ढा ने वोटर कार्ड को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था। साउथ दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी इस मामले को दिल्ली सरकार का षडयंत्र बताया।

More videos

See All