सड़क से जुड़ने को तैयार दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र टशीगंग

मंडी संसदीय क्षेत्र का टशीगंग मतदान केंद्र एक दो दिनों के भीतर सड़क से जुड़ जाएगा। यह विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है। लोक निर्माण विभाग यहां सड़क बहाली का काम युद्धस्तर पर कर रहा है। टशीगंग मतदान केंद्र 15256 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। इस मतदान केंद्र में कुल 49 मतदाता हैं। इसमें 29 पुरुष व 20 महिलाएं हैं। जिला लाहौल स्पीति में सर्दियों में हुए भारी बर्फबारी के बाद मतदान केंद्रों को जोड़ने वाली सड़को से बर्फ हटाने का कार्य जोरो पर है ,लाहौल मंडल के जिस्पा से लेकर उदयपुर तक मुख्य सड़कों के साथ लगते पोलिंग बूथ अब जुड़ गए है जिले में कुल 92 पोलिंग बूथ है ,और जिन्हें जोड़ने में बीआरओ व लोकनिर्माण विभाग युद्स्तर पर जुटे है ।
उप निर्वाचन अधिकारी जीवन  नेगी ने बताया कि काजा के अधिकतर मतदान केंद्रों को सड़क से जोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि टशीगंग मतदान केंद्र तक सड़क बहाली मात्र आधा किमी शेष रह गई है। उन्होंने बताया की टशीगंग को एक दो दिन में सड़क से जोड़ दिया जाएगा उन्होंने बताया कि स्पिति उपमंडल के 29 में से 27 मतदान केंद्र जुड़ गए है शेष 2 केंद्र मुद व विश्व का सबसे ऊंचे तशीगंग को जोड़ने के प्रयास जारी है ।

More videos

See All