सुशील मोदी का बड़ा आरोप, कहा- CBI की मदद के लिए अरुण जेटली से मिले थे लालू यादव

 बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव मौका पड़ने पर किसी भी हद तक जा सकते हैं. किसी का पांव भी पकड़ सकते हैं. उन्होंने कहा आरजेडी सुप्रीमो ने चारा घोटाला और अपने परिवार पर चल रहे भ्रष्टाचार के केस में सीबीआई से मदद की गुहार को लेकर देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिले थे.
सुशील मोदी ने कहा कि प्रेम गुप्ता और लालू यादव ने पूरी कोशिश की. मदद के बदले में उन्होंने बिहार में जेडीयू के हटाकर बीजेपी की सरकार बनाने में मदद का ऑफर दिया था. केस खत्म करवाने के लिए उन्होंने हर तरह की कोशिशें और मिन्नतें की.

More videos

See All