Lok Sabha Election 2019: नामांकन से पहले की जा रही है किस्मत के सितारों की गणना

राजनीति के अखाड़े में उतरने से पहले चुनावी महारथी अपनी किस्मत के सितारों की गणना करा रहे हैं। प्रत्याशी ज्योतिषियों से समय और दिन पूछ कर नामांकन करना चाहते हैं। पंडित भी नेताओं को उनकी राशि के हिसाब से नामांकन के लिए शुभ मुहूर्त बता रहे हैं। प्रत्याशियों को उनकी राशि के हिसाब से चंद्र फल के मुताबिक समय बताया जा रहा है। राहु काल और यम घंटा काल में नामांकन न करने की हिदायत दी जा रही है।
नेताजी अपनी कुंडली दिखाकर पंडितों से ग्रह-गोचर दिखवा रहे हैं। विरोधियों को परास्त करने और अपनी जीत पक्की करवाने के लिए जाप और पाठ का सहारा लिया जा रहा है। बिना मुहूर्त नामांकन पत्र भरने का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है। कब घर से निकलें और कौन सा पैर आगे रखें, कैसे वस्त्र पहनें और किस मंत्र का जाप करने हुए घर से निकलना है। प्रत्याशी इन सब बातों का ख्याल रख रहे हैं। पहली बार चुनावी मैदान में उतर रहे प्रत्याशी ही नहीं, दिग्गज भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। वह ज्योतिषियों से पूछ रहे हैं कि घर से निकलने के बाद निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में किस समय प्रवेश करना है। नामांकन के कागजात किस समय सौंपने हैं और साथ में किसे ले जाना है। इन सभी बातों पर चर्चा कर निर्णय लिया जा रहा है।  

More videos

See All