उत्तराखंड में सुचारु चारधाम यात्रा को सरकार ने कसी कमर

उत्तराखंड में अगले माह शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। प्रदेश में चारधाम यात्रा के लिए जाने वाले वाहनों के ग्रीन कार्ड बनने शुरू हो गए हैं। यात्रा को सुचारु चलाने के लिए छह स्थानों पर अस्थायी चेकपोस्ट बनाई जाएंगी। अवैध या बिना ग्रीन कार्ड संचालित होने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग के लिए प्रवर्तन दलों की संख्या बढ़ाई जाएगी, इसके लिए आउटसोर्सिंग पर होमगार्ड से जवान लिए जाएंगे। 
प्रदेश में अगले माह यानी मई के पहले पखवाड़े में चारों धाम के कपाट खुलने हैं। इसके तहत सात मई को यमुनोत्री व गंगोत्री के कपाट खुलने हैं। नौ मई को केदारनाथ और 10 मई को बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे। ऐसे में यात्रा एक मई से शुरू हो जाएगी। 
यात्रा के दौरान अवैध वाहनों के संचालन पर नजर रखने और सुचारु यातायात के लिए  विभाग छह स्थानों पर अस्थायी चेकपोस्ट खोलेगा। यह चेकपोस्ट देहरादून मसूरी मार्ग के कुठालगेट, उत्तरकाशी के डामटा, ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग के तपोवन व भ्रदकाली के अलावा रुदप्रयाग और बदरीनाथ में भी ये चेकपोस्ट खोली जाएगी। यह सभी एक मई से सक्रिय हो जाएंगी। 

More videos

See All