पहले ही दिन 12 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, अब बचे सिर्फ 4 दिन

लोकसभा चुनावों के लिए दिल्ली में नॉमिनेशन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। पहले ही दिन 12 प्रत्याशियों ने आवेदन किए हैं। सबसे अधिक नामांकन ईस्ट दिल्ली और नई दिल्ली से हुए हैं जबकि नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से कोई नामांकन नहीं हुआ। चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कुल 12 आवेदनों में से 2 निर्दलीय और अन्य 10 आवेदन गैर मान्यता प्राप्त पार्टियों के उम्मीदवारों की तरफ से भरे गए हैं। नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 से 3 बजे तक चलेगी। गौरतलब है कि 23 अप्रैल तक आवेदन होने हैं। इनमें 17, 19 और 21 को छुट्टी होने की वजह से नामांकन की प्रक्रिया नहीं होगी। ऐसे में नामांकन के लिए अब सिर्फ चार दिनों का समय बचा है। 

More videos

See All