दिग्विजय बोले- भाई विधानसभा लड़ें तो ठीक, दुष्यंत ने कहा- हिसार से लोकसभा ही लडूंगा

टफ सीट हिसार में भाजपा से बृजेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद जननायक जनता पार्टी की चिंता बढ़ गई है। हिसार से नैना चौटाला उम्मीदवार होंगी या खुद दुष्यंत दोबारा मैदान में उतरेंगे, इसको लेकर पार्टी दो मत है, इसलिए कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पा रहा है। दो मत केवल पार्टी में ही नहीं बल्कि दोनों भाइयों में भी हैं।
मंगलवार को दिग्विजय चौटाला ने एलनाबाद में बयान दिया कि मेरी व्यक्तिगत राय में दुष्यंत को हिसार से लोकसभा नहीं बल्कि विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहिए, क्योंकि वे पार्टी के सीएम पद के फेस हैं। वहीं इस विषय पर दुष्यंत चौटाला का कहना है कि सौ प्रतिशत हिसार से मैं खुद चुनाव लडूंगा। हालांकि अंतिम फैसला पार्टी की कोर कमेटी ही लेगी। दरअसल, भाजपा की तरफ से जब तक रनबीर गंगवा का नाम चला था तो जजपा की तरफ से नैना चौटाला का नाम तय था। लेकिन जाट उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह मैदान में आने के बाद जजपा में मंथन शुरू हो चुका है।

More videos

See All