अनंतनाग-पुलवामा संसदीय सीट के उम्मीदवार हसनैन मसूदी पर आतंकी हमला, बाल-बाल बचे

दक्षिण कश्मीर के त्राल में मंगलवार को नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता और अनंतनाग-पुलवामा संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार हसनैन मसूदी व अन्य नेता एक आतंकी हमले में बाल बाल बच गए। आतंकियों ने उन्हें निशाना बनाने के लिए यूबीजीएल ग्रेेनेड दागा था,लेकिन वह सभास्थल के बाहरी दीवार के साथ टकराते हुए फटा। फिलहाल, पुलिस ने पूरे इलाके को घेरते हुए हमलावार आतंकियों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया है।
राज्य में मौजूदा संसदीय चुनावों के दौरान मुख्यधारा के किसी वरिष्ठ नेता या उम्मीदवार पर आतंकियों का यह पहला बड़ा हमला है, जो नाकाम रहा है। गौरतलब है कि आतंकी व अलगाववादी संगठनों ने लोगों को चुनाव बहिष्कार करते हुए ,मतदान प्रक्रिया से पूरी तरह दूर रहने का फरमान सुनाया है। त्राल से मिली जानकारी के अनुसार, अनंतनाग-पुलवामा संसदीय क्षेत्र से नैकां के टिकट पर चुनाव लड़ रहे राज्य उच्च न्यायालय के पूर्व जस्टिस हसनैन मसूदी आज यहां एक चुनावी सभा के लिए आए थे। उन्होंने अस्पताल मार्ग पर स्थित नैकां नेता मोहम्मद अशरफ बट के मकान पर एक चुनावी सभा बुलाई थी।

More videos

See All