सत्ती की जुबान काटने पर इनाम रखने वाले पूर्व डिप्टी एडवोकेट के खिलाफ थाने पहुंची भाजपा

 सतपाल सत्ती के खिलाफ एफआइआर करवाने और जीभ काटने पर दस लाख का इनाम रखने वाले पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल विनय शर्मा के खिलाफ भाजपा नेता पुलिस थाने पहुंच गए हैं। धर्मशाला में भाजपा पदाधिकारियाें ने थाने में पहुंचकर इस संबंध में शिकायत की है। इसके अलावा शिमला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसपी में शिकायत दर्ज करवा दी है। भाजपा शिमला मंडल के पदाधिकारी संजीव सूद ने मंगलवार सुबह एसपी शिमला के पास शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि अभी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती की ओर से राहुल गांधी के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी के बाद विनय शर्मा का यह बयान आया था। उधर, विनय शर्मा ने मंगलवार को धर्मशाला में पुलिस अधीक्षक के पास सतपाल सत्ती के खिलाफ शिकायत की है। विनय शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यदि सत्ती के खिलाफ जल्द कार्रवाई न की गई तो प्रदेश में दंगे भी भड़क सकते हैं। विनय का आरोप है कि सत्ती ने एक संगत विशेष के संबंध में गलत बयान दिया है।

More videos

See All