केरल में बोले राहुल- कांग्रेस को मिटाना चाहते हैं मोदी, हम उन्हें प्यार से हराएंगे

लोकसभा चुनाव के लिए नेताओं का प्रचार जारी है. दक्षिण भारत को साधने के लिए केरल के कोल्लम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं अक्सर अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ता हूं, लेकिन इस बार दक्षिण राज्य को संदेश देने के लिए मैं वायनाड से चुनाव लड़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा इस देश को संकट में डाल रही है, लेकिन हम चाहते हैं कि देश में सिर्फ लोगों का राज हो.
राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस देश में हर व्यक्ति की आवाज को सुना जाए, लेकिन बीजेपी और आरएसएस चाहते हैं कि वह सिर्फ नागपुर से देश को चलाना चाहते हैं. उनकी विचारधारा कहती है कि अगर आप उनकी बात मानोगे तो हम आपको नष्ट कर देंगे.
राहुल बोले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से कांग्रेस की विचारधारा को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. हम पीएम मोदी को चुनाव में हराएंगे, लेकिन उनके खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं करेंगे. हम आपको प्यार से गलत साबित करेंगे.
 

 

More videos

See All