लखनऊ के मंदिर में सीएम योगी ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, कहा- 'आस्था नहीं छोड़ सकता'

चुनाव आयोग के चुनाव प्रचार पर रोक लगाने के बाद उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नया तरीका ढूंढ निकाला है। सीएम योगी राजधानी लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे हैं। सीएम योगी सुबह करीब 9 बजे हनुमान मंदिर पहुंचे। वह करीब 15 मिनट तक मंदिर में रुके। इस दौरान उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया। 
पहले खबर थी कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मंदिर जाएंगे, लेकिन वह नहीं पहुंचे। सीएम योगी के बयान पर चुनाव आयोग ने प्रतिबंध लगा रखा है। हालांकि उनके प्रतिबंध में मंदिर में जाना शामिल नहीं है। आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने आखिरकार आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामलों में बड़ी कार्रवाई की। सोमवार को आयोग ने योगी आदित्यनाथ पर तीन दिन चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है। आयोग ने गहरी नाराजगी भी जाहिर की है।  
यह रोक आज सुबह छह बजे से शुरू होगी।  चुनाव आयोग ने कहा मेरठ की रैली में आदित्यनाथ द्वारा की गई अली और बजरंग बली की टिप्पणी जाहिर तौर पर उचित नहीं है। गौर हो कि, योगी ने मेरठ की रैली में कहा था कि यदि सपा बसपा गठबंधन को अली पर भरोसा है तो उन्हें बजरंग बली पर भरोसा है।

More videos

See All