तकनीकी पहलुओं पर बातचीत के लिए आज मिलेंगे भारत-पाकिस्तान के अधिकारी

करतारपुर गलियारे को लकेर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही कूटनीतिक रस्साकशी के बीच भारत और पाकिस्तान आज एक बार फिर तकनीकि स्तर वार्ता के लिए मिलेंगे. भारत-पाक सीमा की जीरो लाइन पर होने वाले इस बैठक के दौरान दोनों मुल्क करतारपुर गलियारे के प्रस्तावित निर्माण संबंधी तकनीकी पहलुओं पर बात करेंगे.
सराकारी सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के एजेंडा में मुख्यतः करतारपुर गलियारा परियोजना के जलवैज्ञानिक पहलू और निर्माण कार्यों के अन्य तकनीकी पहलू होंगे. सूत्र बताते हैं कि करतारपुर गलियारा परियोजना के तहत पाकिस्तानी सीमा क्षेत्र में रावी नदी पर एक पुल भी बनना है. इस पुल के निर्माण से कहीं भारत में बाढ़ का खतरा बढ़ तो नहीं जाता इसको लेकर चिंताएं हैं.
लिहाजा बैठक में पाकिस्तानी पक्ष से प्रस्तावित पुल के निर्माण के तकनीकी पहलुओं पर स्पष्टीकरण लेने का प्रयास होगा. इसके अलावा बैठक में करतारपुर परियोजना में बनने वाले गेट और इंटीग्रेटेड चैक पोस्ट की तकनीकी पक्षों पर भी चर्चा संभव है.

More videos

See All