दिल्ली में पूर्वांचली वोटर्स को लुभाने के लिए पार्टियां बना रही हैं भोजपुरी गीत

 पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के वोटरों को अपनी धुन में साधने के लिए आरजेडी और बीजेपी भोजपुरी गीतों से मतदाताओं को मंत्रमुग्ध करने की कोशिश में लगी हैं. RJD पर बने गाने 'आरजेडी सरकार आयी' जो प्रमोद प्रेमी और आन्तरा सिंह द्वारा गाया गाया है. जिसमे पत्नी को रानी कहा गया है और पति को राजा. गाने की पंक्ति है 'चार साल से हो गये ज़्यादा पूरा हुआ न कोई एक वादा.
दूसरी तरफ ये चुनावी गीत बीजेपी में है 'ए भौजी वोट दीह फूल पर' एक लड़का अपनी भाभी से बीजेपी को वोट देने की अपील कर रहा है. साथ ही गीत में सरकार की उपलब्धियां भी गिना रहा है.
हिंदी भाषित राज्यों में जनता से जुड़ने के लिए बीजेपी ने 'मै भी चौकीदार' गीत और कांग्रेस ने 'अब होगा न्याय' गीत से भावनात्मक रूप से मतदाताओं से जुड़ने की कोशिश की है.

More videos

See All