चुनाव आयोग के अधिकारी BJP वालों से मिले हुए हैं- AAP

आम आदमी पार्टी के दक्षिणी दिल्ली से उम्मीदवार राघव चड्ढा ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर सड़क किनारे वोटर कार्ड मिलने के मामले में बड़ा आरोप लगाया है. बदरपुर इलाके में भारी संख्या में सड़क किनारे मिले वोटर कार्ड को लेकर राघव चड्ढा का आरोप है कि बीजेपी वाले वोटर कार्ड अपने कब्जे में लेकर उसे इधर-उधर फेंक रहे हैं और दफना रहे हैं, ताकि ये लोगों तक नहीं पहुंच सकें और वो वोट ना दे सकें.
राघव ने कहा कि मेरी दो मांगे हैं. इस षड्यंत्र में जो लोग शामिल हैं, उनकी पहचान हो और चुनाव आयोग के जो अधिकारी खाकी निक्कर पहन कर बीजेपी नेताओं की तरह काम कर रहे हैं, उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. साथ ही, इन वोटर कार्ड्स को सही सलामत लोगों तक पहुंचाया जाए.

More videos

See All