लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण में कांग्रेस की सबसे बड़ी परीक्षा, जदयू के लिए भी बेहद अहम

बिहार में दूसरे चरण में भागलपुर और बांका के अलावा सीमांचल की तीन सीटों (पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज) पर 18 अप्रैल को मतदान होगा। यह चरण प्रदेश में कांग्रेस का भविष्य तय कर देगा। कांग्रेस को तालमेल में मिली नौ सीटों में से तीन पर इसी चरण में चुनाव होना है। राजग के दो मुस्लिम उम्मीदवारों में से एक महमूद अशरफ की किस्मत का भी फैसला यह चरण कर देगा।
कांग्रेस ने कटिहार से तारिक अनवर और पूर्णिया से उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। तारिक अनवर राकांपा छोड़ कांग्रेस में आए हैं। वह कटिहार से पांच बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। छठी बार चुनावी मैदान में हैं।

More videos

See All