सच्चाई, ईमानदारी के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव : श्रुति चौधरी

कांग्रेस ने देश और प्रदेश में सच्चाई और ईमानदारी से कार्य किए हैं, इन्हीं मुद्दों को लेकर लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा चुनाव क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी श्रुति चौधरी ने डा. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में कनीना में आयोजित समारोह में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ने 2 साल पहले खुद को नाकाबिल बताते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था, अब वो चुनाव लड़ रहे हैं, ये जनता से धोखा है।
श्रुति चौधरी ने कहा कि दक्षिण हरियाणा को इस सरकार में न समुचित पानी मिला ओर न ही युवाओं को नौकरियां। सरकार स्वमीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं कर सकी। किसानों की आमदनी दोगुना करने का दम भरने वाली सरकार किसानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। फसल बीमा योजना योजना में किसानों कासे उलझा दिया। बीमा कंपनियों ने अपनी मर्जी से उनके खातों से प्रीमियम काटा जा रहा है, जब वापसी की बात आती है तो कंपनियां गायब हो जाती हैं।

More videos

See All