चंद्रशेखर का मायावती पर वार- BSP नहीं, भीम आर्मी है दलितों की शुभचिंतक

कभी खुद को बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती का बेटा बताने वाले भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का अब उन पर ही हमलावर हो गए हैं. देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच चंद्रशेखर ने मायावती पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि पूरे देश में दलितों की शुभचिंतक बीएसपी नहीं मेरी पार्टी (भीम आर्मी) है. बता दें कि चंद्रशेखर रविवार को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 128वीं जयंती के अवसर पर उनकी जन्मस्थली महू में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया.  
महू में आंबेडकर प्रतिमा पुष्पांजलि अर्पित करने आए चंद्रशेखर ने कहा, ‘बाबा साहेब ने कुछ बड़े-बड़े सपने देखे थे, जो अब तक पूरे नहीं हुए हैं. इसलिए मैं यहां पर आया हूं और मैं उनके इन सपनों को पूरा करूंगा.’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘मायावती की पार्टी दलितों के हितों की रक्षा नहीं करती है. असलियत में समूचे देश में दलितों की शुभचिंतक मेरी पार्टी (भीम आर्मी) है, ना कि बीएसपी.’

More videos

See All