बीरेंद्र सिंह के इस्तीफे के 'बलिदान' से शुरू हुआ बेटे बृजेंद्र सिंह का राजनीतिक सफर

हरियाणा के वरिष्‍ठ नेता बीरेंद्र सिंह की अगली पीढ़ी ने परिवार की राजनीतिक विरासत संभालने है। बीरेंद्र सिंह के आइएएस बेेटे बृजेंद्र सिंह हिसार सीट से लोकसभा चुनाव में उतर कर अपना राजनीतिक सफर शुरू करेंगे। उनका यह सफर पिता वीरेंद्र सिंह के केंद्रीय मंत्री पद और राज्‍यसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफे के 'ब‍लिदान' से शुरू हुआ है। अब हिसार की जनता बृजेंद्र के राजनीतिक तकदीर का फैसला करेगी, लेकिन वह दीनबंधु सर छोटूराम की राजनीति विरासत की अगली कड़ी बन गए हैं।
आइएएस अधिकारी बृजेंद्र सिंह रिटायरमेंट से करीब 13 साल पहले ही नौकरी छोड़कर सक्रिय राजनीति में आए हैं। वह चंडीगढ़, फरीदाबाद और पंचकूला में जिला उपायुक्‍त (डीसी) रह चुके बृजेंद्र सिंह ने 21 साल की सेवाओं के बाद वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) के लिए आवेदन कर दिया है।

More videos

See All