मध्यप्रदेश के लोकायुक्त ने आयकर के छापों की जानकारियां साझा करने से किया इनकार

मध्यप्रदेश लोकायुक्त ने सूचना का अधिकार कानून के तहत एक उपधारा में छूट का हवाला देते हुए राज्य सरकार के भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ आयकर विभाग के छापों की जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है।
आरटीआई कार्यकर्ता अजय दुबे ने लोकायुक्त से आयकर विभाग के छापों से संबंधित जानकारियां मांगी थी। उन्होंने अन्य सूचनाओं के साथ उसके द्वारा जुलाई 2017 तक दर्ज भ्रष्टाचार के मामलों की जानकारियां भी मांगी थी।

लोकायुक्त ने अपने जवाब में कहा है कि सूचना "सवाल-जवाब" फॉर्मेट में मांगी गई इसलिए वह दी नहीं जा सकती। लोकायुक्त ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून की धारा दो (एफ) का हवाला दिया और कहा कि जो सूचना मांगी गई वह इस पारदर्शिता कानून के तहत नहीं आती। उन्होंने कहा कि अत: सूचना नहीं दी जा सकती। 

More videos

See All