दिल्ली में AAP की अपील, मई महीने में शादी या छुट्टी में शहर से ना जाएं बाहर

दिल्ली में मतदान की तारीख आम आदमी पार्टी के लिए चिंता की वजह बन गई है. दिल्ली में मतदान 12 मई को है. इसी तारीख के आसपास के दिल्ली के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाती है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ दिल्ली से बाहर चले जाते हैं. आम आदमी पार्टी को डर सता रहा है कि लोगों के बाहर चले जाने की वजह से मतदान कम हो सकता है, और इसका असर आम आदमी पार्टी के परफॉर्मेंस पर पड़ सकता है.   
लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के साउथ दिल्ली से उम्मीदवार राघव चड्ढ़ा गोविंदपुरी में घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर डोर टू डोर कैम्पेन की शुरुआत की है. इसके तहत शनिवार को राघव चड्ढ़ा लोगों से मिलने पहुंचे.

More videos

See All