स्‍वीप कार्यक्रम के आइकन होंगे प्रदेश के सबसे वरिष्ठ मतदाता 104 वर्षीय धूड़ु राम

पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के बनौर निवासी 104 वर्षीय धूड़ु राम सिरमौर जिला में लोकसभा चुनाव के स्वीप कार्यक्रम में मेन आइकन की भूमिका निभाएंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने पांवटा के बनौर गांव का दौरा करके दी। उन्होंने कहा कि धूड़ु राम प्रदेश के सबसे वरिष्ठ मतदाता है। जिला सिरमौर में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वह मेन प्रमुख आइकन के रूप में भूमिका निभाएंगे। इनका संदेश जिला में घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।
आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र में इनकी आयु पहली जुलाई, 1915 अंकित है। धूड़ु राम पेशे से पुरोहित हैं। वह अपनी चौथी पीढ़ी के साथ रह रहे हैं। तीन बेटे हैं, जिनमें एक बेटा डाक विभाग से सेवानिवृत्त, एक बेटा अध्यापक थे (जिनका निधन हो गया है) और एक बेटा घर पर कार्य करते हैं। इस मौके पर एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा भी उपस्थित थे।

More videos

See All